Posts

Showing posts from May, 2020

माँ चंद्रावली मथुरा

Image
माँ चंद्रावली   मथुरा | यू तो हम सभी जानते हैं कि मथुरा श्रीकृष्णा की जन्मभूमि रही है, मथुरा प्राचीन मंदिरो के लिए प्रशिद्ध है, मथुरा में श्रीकष्ण तथा राधा रानी के कई अनेको  मंदिर हैं जो की हजार वर्षो पुराने है, इन्ही मंदिरो को देखने के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है, देश विदेश से अनेक लोग यहां मथुरा वृंदावन में दर्शन के लिए आते हैं, मथुरा वृंदावन के हर एक प्राचीन मंदिर की अपनी विशेषता है, बाहर से जितने भी भक्तजन आते हैं वह ब्रज में ही रम जाते हैं, भगवान श्रीकृष्ण ने अनेक राक्षसों का अंत किया यानी कि अनेक बुराइयों का अंत किया जिससे संसार में एक सकारात्मक सोच तथा विचार जा सके तथा प्रत्येक भक्तजन अपने जीवन का सुखद अनुभव प्राप्त कर सकें, मथुरा श्रीकृष्ण के जन्म की एक पावन भूमि है जो की यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है, मथुरा के मूल निवासी ब्रजबासी कहलाते है क्योकि मथुरा ब्रज के अंतर्गत आता है, इसी पावन भूमि पर श्रीकृष्ण ने अनेको लीलाये की है, राधा-कृष्णा की भक्ति मे जो भक्तजन एक बार डूब जाता है वो भवसागर से पार हो जाता है, इसमें कोई भी संसय नहीं है की कृष्णा की भक्ति मे इतना