Yamuna purified due carona virus

Yamuna purified due carona virus 
       (क्रोना की बजह से यमुना हुई शुद्ध)





यमुना ---------- यमुना भारत की एक पवित्र नदी है | यमुना का उद्गम यमुनोत्री से हुआ है| यमुनोत्री उत्तरकाशी जिले मेंं  स्थित है| जो कि  समुंद्रर तल से लगभग 3235 मीटर ऊंचाई पर स्थित है| यह एक मंदिर है जो की देवी  यमुना जी के नाम से जाना जाता है | यमुनोत्री एक प्रमुख हिंदू तीर्थ हैै| जो कि ऋषिकेश से 210 किलोमीटर है तथा हरिद्वार से 255 किलोमीटर है| यमुनोत्री की महिमा का बखान पुराणों  मे भी  किया गया है | पुराणों में ऐसा कहा गया है की यहां सेे यमुना जी का  उदय हुआ है वहां स्नान करने तथा वहां का जल ग्रहण करने से मनुष्य पाप मुक्त हो  जाता है | पुराणों मे यमुना जी को सूर्य पुत्री कहा गया है | यमराज तथा शनि देव सूर्य केे पुत्र हैै| इस प्रकार यमुना, यमराज तथा शनिदेव की बहन है| यमदूतिया  नहान जो की  एक त्यौहार है, जो की  मथुरा मैंं काफी हर्षोल्लास से बनाया जाता है| ऐसा माना जाता है कि जो भाई बहन एक साथ हाथ पकड़ कर यमुना जी मे यमदुतिया के  पावन पर्व पर गोते लगाते हैं| वह सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं तथा मृत्युु के पश्चात यम पीड़ा से  बचते है  अतार्थ उन्हें यम परेशान नहीं करते है| इसीलिए यमदुतिया स्नान का मथुरा मेंं विशेष  महात्तम है सबसे पहले यमुना जल रूप मे कलिंद पर्वत पर आयी इसीलिए इनका नाम कालिंदी भी है | पुराणों मैं कहा गया है की श्रीकृष्णा की आठ पटरानियों मे से यमुना भी एक हैं |


क्रोना की बजह से यमुना हुई शुद्ध.................................इस मे कोई भी संसय नहीं है की पहले यमुना जल बहुत ही साफ था | यमुनोत्री  से तो यमुना जल साफ ही आता है, लेकिन  जैसे-जैसे यमुना जल नीचे ढलान पर आता है,उसे गन्दा कर  दिया जाता है, उसे गन्दा करने वाले हम मानव ही है | यमुना जल को स्वच्छ करने के लिए सरकार ने काफी महत्वपूर्ण कार्य किए तथा समय-समय पर कार्य करती रही हैं, इस पर सरकार ने काफी पैसे भी खर्च किए हैं लेकिन यमुना जल को स्वच्छ कराने की उपलब्धि पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं कर सकी| हम सभी जानतेे हैं की जल ही जीवन है उसके बाद भी यमुना जल को कुछ लोग गंदा करते रहे हैं, सरकार तथा एनजीओ के द्वारा समय-समय पर कुछ विशेष जागरूकता अभियान चलाए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी यमुना जल को स्वच्छ नहीं करा सके, जोकि काफी बढ़ा दुर्भाग्य है| करोना वायरस से पहले यमुना नदी एक नाले की भांति दिखाई पड़ती थी,यमुना नदी  उत्तर प्रदेश के लगभग 19 जिलों से होकर बहती है, लेकिन आज यमुना नदी का जल साफ तथा स्वच्छ दिखाई दे रहा है |

यमुना जल हुआ शुद्ध............... आज सरकार की तरफ से सभी जगह लॉग डाउन किया गया है, कंपनियां, कारखाने आदि बंद है,  यह सभी क्रोना वायरस की देन है| क्रोना वायरस के disadvantage बहुत जादा है, लेकिन इसकी वजह से आज यमुना नदी मैं जल स्वच्छ है यमुना जल में आज ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ी है, इससे पहले हम सभी ने न्यूज़ चैनलों पर देखा था की यमुना जल काफी अधिक विषैला हो चुका है जिसकी वजह से यमुना में रहने वाली मछलियां बहुत अधिक मात्रा में घाट किनारों पर मरी पाई गई थी| जो कि यह दर्शाता है कि जमुना जल में ऑक्सीजन की मात्रा खत्म हो चुकी है| लेकिन लोक डाउन की वजह से यमुना जल शुद्ध हो चुका है|

यमुना जल............................. आज यमुना जल में मंद मंद खुशबू आती है यह सब कुछ कोरोना वायरस की वजह से हुआ है, कोरोना  वायरस की वजह से लॉक डाउन हुआ, जिसकी वजह से इंसान घरों से कम  निकल रहा है, सभी कारखाने बंद है, इन्ही कारखानों से गंदगी यमुना में आती थी, इन सभी की वजह से आज यमुना जल शुद्ध तथा पवित्र है.| कोरोना की वजह से लॉक डाउन है और लोक  डाउन से पर्यावरण में बहुत अधिक इंप्रूवमेंट है कभी किसी समय पर दिल्ली और महानगरों में इसके अलावा हर जगह गाड़ी मोटरों का काफ़ी धुआँ होता था, सांस लेने मे भी परेशानी हुआ करती थी, लेकिन अब ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ी है, पर्यावरण शुद्ध हो रहा है, गाड़ियों से निकलने वाला धुआँ काफी हद तक कम हुआ है |


भारत सरकार............सरकार तथा N.G.O ने मिलकर यमुना को शुद्ध करने मे काफी मह्तवपुड़ कदम समय समय पर उठाये है तथा उठाती रही है, जिस से यमुना नदी शुद्ध हो सके, लेकिन सरकार तथा N.G.O यमुना नदी को इतना शुद्ध नहीं कर सकी जितना की क्रोना वायरस की बजह से जो लॉक डाउन हुआ है, अब जितनी शुद्ध है.अतः सरकार को साल मे कम से कम एक महीने का तो लॉक डाउन रखना चाहिए जिस से नदियाँ तथा पर्यावरण स्वतः ही शुद्ध हो सके| 


समाचार पत्र के माध्यम से....... हम सभी जानते हैं कि समाचार पत्र ही एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से हम देश-विदेश तक की ताजा खबरें प्राप्त कर सकते हैं, समाचार पत्र ही एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से हम सभी जागरूक रहते हैं अतः यमुना नदी को साफ करने में समाचार पत्र भी एक प्रमुख किरदार निभाता है, देश विदेश में सभी जगह समाचार पत्र पढ़े जाते हैं, समाचार पत्र में भी आए दिन अच्छे-अच्छे आर्टिकल आते रहते हैं जिसमें लोगों को जागरूक किया जाता है कि जल ही जीवन है जब जल ही स्वच्छ नहीं होगा तब मानव जी जिंदा नहीं रह सकेगा, अतः हमें यमुना गंगा आदि नदियों को स्वच्छ साफ सुथरा रखना चाहिए, कारखानों से निकलने वाला गंदा मल यमुना गंगा या किसी भी नदी में बहाना  नहीं चाहिए, आए दिन अखबारों में यह खबर छपी हैं कि यमुना जल दूषित हो रहा है जिसमें ऑक्सीजन की मात्रा घट रही है जिसकी वजह से यमुना जल में रहने वाली मछलियां घाटो किनारों पर मरी पाई गई है अतः न्यूज़ पेपर के माध्यम से आए दिन जागरूकता अभियान चलाया गया है के यमुना गंगा या किसी भी नदी को दूषित ना करें उसमें कारखानों से निकलने वाला मल, सीवर लाइनों का गंदा मल, नदियों में कपड़ा धोना, आदि पर प्रतिबंध लगना चाहिए, अखबारों के माध्यम से बहुत अच्छे अच्छे समय-समय पर आर्टिकल छापे गए हैं, इन्हीं के माध्यम से नए-नए जागरूकता अभियान चलाए गए हैं, अतः हम कह सकते हैं कि अखबारों ने भी यमुना जल को साफ करने में एक प्रमुख रोल निभाया है लेकिन आज यमुना नदी, गंगा नदी, तथा अन्य नदियां भी अपने आप स्वच्छ  हो चुकी हैं इसका प्रमुख कारण है लॉक डाउन, 


यमुना नदी की कुछ महतवपूर्ण जानकारी......... 

1. यमुना नदी, गंगा नदी की सबसे बड़ी सहायक नदियों में से एक है
2. यमुना का उदय यमुनोत्री नामक जगह से हुआ है
3. यमुना नदी की कुल लंबाई लगभग 1376 किलोमीटर है
4. यमुना नदी के किनारे बसने वाले नगर आगरा, दिल्ली, मथुरा, हमीरपुर,इलहाबाद आदि हैं
5. यमुना की प्रमुख सहायक नदियां बेतवा, केन सेंगर, चंबल आदि है 
6. यमुना के सबसे ज्यादा घाट ब्रज क्षेत्र के मथुरा में है
7. भारत की पवित्र नदियों में से गंगा के साथ-साथ यमुना का नाम भी लिया जाता है
8. मथुरा में यमुना जी की आरती की जाती है जो की  विश्व प्रसिद्ध है
9.यमुना को कालिंदी के नाम से भी जाना जाता है
10. यमुना नदी का प्रदूषित होने का प्रमुख कारण ओधोगिक कचरा जैसे चीनी मिल,सीवर लाइन का गन्दा मल,रासयनिक प्रभा आदि है

गंगा नदी एवं गंगा दशहरा की विशेष जानकारी के लिए पड़े..............................   .........................................................................

Yamuna ---------- Yamuna is a sacred river of India. Yamuna originates from Yamunotri. Yamunotri is located in Uttarkashi district. Which is located about 3235 meters above sea level. It is a temple which is known as Goddess Yamuna ji. Yamunotri is a major Hindu pilgrimage. Which is 210 kilometers from Rishikesh and 255 kilometers from Haridwar. The glory of Yamunotri has also been mentioned in the Puranas. It is said in the Puranas that Yamuna ji has emerged from here, by bathing and consuming water there, a person gets rid of sin. In the Puranas, Yamuna ji has been called Surya daughter. Yamraj and Shani Dev are the sons of Surya. In this way, Yamuna is the sister of Yamaraja and Shani Dev. Yamdootiya Nahan is a festival, which is made with great enthusiasm in Mathura. It is believed that the siblings who hold hands together and dwell in Yamuna ji on the holy festival of Yamadutiya. He is freed from all sins and after death Yama is saved from suffering, hence Yama does not bother him. That is why Yamdutia bathing is special in Mathura. First Yamuna came in the form of water on Mount Kalind, hence her name is also Kalindi. In the Puranas, it has been said that Yamuna is also one of the eight wife of Shri Krishna.



Yamuna becomes pure because of krona ………………………… There is no problem in it that Yamuna was first The water was very clear. Yamuna water comes clean from Yamunotri, but as Yamuna water comes down the slope, it is messed up, we are the only human to mess it up. The government has done many important works to clean the Yamuna water and has been working from time to time, the government has spent a lot of money on this, but the achievement of cleaning the Yamuna water could not be fully achieved. We all know that water is life, even after this, some people have been polluting the Yamuna water, some special awareness campaigns have been conducted by the government and NGO from time to time but even then Yamuna could not make the water clean, Which is a big misfortune. Before the Karona virus, the river Yamuna looked like a drain.



Yamuna became pure water …………… Today, the government has logged down everywhere, companies, factories etc. are closed, this is the result of all the Krona virus. The disadvantages of the Krona virus are very high, but because of this, the water in the Yamuna river is clean today. The amount of oxygen in the Yamuna water has increased today, before we all saw on the news channels that the Yamuna water has become much more toxic due to which Fishes living in Yamuna were found lying in large quantities on the banks of the ghats. Which indicates that the amount of oxygen in the Jamuna water is over. But due to lok down, the Yamuna water has been purified.




Yamuna Water ………………………… Today Yamuna water smells a tad dull, all this is due to the corona virus , Locked down due to Corona virus, due to which humans are coming out of their homes, all the factories are closed, from these factories, the dirt used to come in the Yamuna, because of all these, the Yamuna water is pure and pure today. There is a lock down due to corona and there is a lot of improvement in the environment from folk down. At some time in Delhi and metro cities, besides there was a lot of smoke from the motor motors, there was also difficulty in breathing, but now oxygen Volume has increased, environment is being purified, the smoke emanating from the vehicles has reduced to a great extent.



Government of India ………… Government and NGO together have taken significant steps in purifying the Yamuna from time to time and have been taking steps to purify the Yamuna river, but the Government and NGO Yamuna The river could not be purified as much as the lock-down caused by the Crona virus is now as pure. Therefore, the government should keep at least one month of the year locked down so that the rivers and environment are automatically purified.


Through the newspaper ....... we all know that the newspaper is the only medium with which we can get the latest news from India and abroad, the newspaper is the only medium with which We all remain aware, so the newspaper also plays a major role in cleaning the river Yamuna, newspapers are read everywhere in the country and abroad, good articles come in the newspapers too. In which people are made aware that water is life, when the water itself is not clean, then the human being will not be able to live, so we should keep the rivers like Yamuna Ganga clean and clean, dirty sewage coming out of factories, Yamuna Ganga or There should be no excuse in any river, there are reports in the newspapers that Yamuna water is getting contaminated in which the amount of oxygen is decreasing, due to which the life in Yamuna water Fishes have been found dead on the banks of the ghats, so an awareness campaign has been carried out through the news paper that do not contaminate the Yamuna Ganga or any river, sewage coming out of factories, dirty sewage of sewer lines, washing clothes in rivers , Etc. should be banned, very good articles have been published from time to time through newspapers, through these new awareness campaigns have been conducted, Ta we can say that the press has also Yamuna Water plays a major role in cleaning up today Yamuna, Ganga and other rivers also have to be yourself clean is mainly due to lock-down,


Some important information of Yamuna River ………


1. Yamuna river is one of the largest tributaries of river Ganga

2. Yamuna originated from a place called Yamunotri.

3. The total length of Yamuna river is about 1376 km.

4. The cities settled on the banks of river Yamuna are Agra, Delhi, Mathura, Hamirpur, Allahabad etc.

5. Major tributaries of Yamuna are Betwa, Ken Sanger, Chambal etc.

6. The highest ghats of Yamuna are in Mathura of Braj region.

7. Among the sacred rivers of India, the name of Yamuna along with Ganga is also taken.

8. Aarti of Yamuna ji is done in Mathura which is world famous.

9. Yamuna is also known as Kalindi.

10. The main cause of pollution of Yamuna river is industrial wastes such as sugar mills, dirty sewage of sewer lines, chemical effluents etc.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

माँ चंद्रावली मथुरा

दुर्भासा ऋषि

रमणरेती(गोकुल)